जलवायु परिवर्तन की वजह से दुनिया में कई ऐसे देश हैं, जो आने वाले समय में पूरी तरह पानी में समा जाएंगे. मिस्र में आयोजित COP27 समिट में अफ्रीकी देश सेशेल्स की एक छात्रा ने अपना डर बयां करते हुए कहा कि हमारी आने वाली जनरेशन हमारे सेशेल्स के बारे में कभी जान ही नहीं पाएंगी.