अर्जेंटीना की जीत पर किंग खान ट्वीट करते हुए लिखते हैं, 'हम अब तक के शानदार विश्व कप फाइनल में से एक के समय में जी रहे हैं. मुझे मां के साथ एक छोटे से टीवी पर वर्ल्ड कप देखना याद है. अब भी वही उत्साह अपने बच्चों के साथ... और हम सभी को टैलेंट, कड़ी मेहनत और सपनों में विश्वास दिलाने के लिए धन्यवाद मेसी.'