Shahrukh Khan Duplicate Ibrahim Qadri: अगर आप बॉलीवुड के बादशाह किंग खान के फैन हैं तो उनके जैसे दिखने वाले शख्स को देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे. जिस तरह हमने ज़्यादातर सेलेब्स के हमशक्ल देखे हैं वैसे ही किंग खान का भी एक हमशक्ल है, जो कि काफी हद तक हूबहू शाहरुख खान जैसा दिखता है. आप भी इस शख्स को देख सरप्राइज़ हो जाएंगे.