शालिनी पांडे ने महाराज, डब्बा कार्टेल जैसे प्रोजेक्ट में काम किया है. साउथ में उन्होंने कई मूवीज में काम कर नाम कमाया है.हिंदी इंडस्ट्री में भी शालिनी अच्छा कर रही हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कैसे एक दफा डायरेक्टर की हरकत पर वो आगबबूला हुई थीं. वो वैनिटी वैन में कपड़े बदल रही थीं, तभी डायरेक्टर रूम में घुस आया था. उसने दरवाजा नहीं खटखटाया था.