ऑस्ट्रेलिया के महानतम स्पिनर शेन वॉर्न की आज (4 मार्च) दूसरी पुण्यतिथि है. साल 2022 में आज ही के दिन दिल का दौरा पड़ने से वॉर्न का निधन हो गया था. निधन के वक्त वॉर्न थाईलैंड स्थित अपने विला में थे और उनकी उम्र 52 साल थी. वॉर्न क्रिकेट के इतर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहे.