बीते कारोबारी दिन भारी गिरावट झेलने के बाद गुरुवार को भी भारतीय शेयर बाजार धराशायी नजर आ रहा है. सुबह 9.50 बजे पर सेंसेक्स 700.70 अंक फिसलकर 70,800 पर आ गया था. वहीं निफ्टी 238 अंक की गिरावटट के साथ 21,331 के लेवल तक गिर गया था.