एक्टर शीजान खान को आखिरकार जेल से रिहाई मिल गई है. शीजान खान 70 दिनों के बाद जेल से बाहर आ गए हैं. एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा सुसाइड मामले में शीजान को गिरफ्तार किया गया था. एक्टर के जेल से निकलने पर उनकी मां और बहनें भावुक हो गईं. सभी ने उन्हें गले से लगाया और खूब रोए.