अवामी लीग की नेता शेख हसीना ने आरोप लगाया कि उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है. उन्होंने कहा, 'जब लोगों की बेहरमी से हत्या की जा रही थी, तो मैंने फैसला किया कि मुझे देश छोड़ देना चाहिए.' उन्होंने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों के लिए अंतरिम यूनुस सरकार को जिम्मेदार ठहराया.