बांग्लादेश में सरकार का तख्तापलट हो गया है. छात्रों के प्रदर्शन ने उग्र रूप ले लिया, जिसके चलते प्रधानमंत्री शेख हसीना को इस्तीफा देना पड़ा है और अब वो देश छोड़ चुकी हैं. बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान ने कहा है कि अंतरिम सरकार का गठन किया जा रहा है. बांग्लादेशी अखबार ने बताया कि शेख हसीना देश छोड़ने से पहले विदाई स्पीच रिकॉर्ड करना चाहती थीं. हालांकि, स्थिति ऐसी बनी कि भाषण की तैयारियों के बीच ही उन्हें देश छोड़कर भागना पड़ा.