चाइनीज फास्ट फैशन चेन Shein लगभग 5 साल के बैन के बाद भारत में वापस लौट आया है. इस बार कंपनी रिलायंस के साथ पार्टनरशिप में आई है. इस ऐप को iPhone यूजर्स App Store और एंड्रॉयड यूजर्स Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं. हालांकि, इस बार Shein की कहानी कुछ अलग है.