शिल्पा शेट्टी एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनकी गिनती बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेसेस में होती है. शिल्पा शेट्टी आए दिन सोशल मीडिया पर कभी योगा तो कभी एक्सरसाइज करते हुए वीडियोज शेयर करती हैं. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो जलेबी और रबड़ी खाते हुए नजर आ रही हैं. वीडियो में शिल्पा के चेहरे की खुशी बता रही है कि आखिर उन्हें जलेबी कितनी अच्छी लग रही है. जलेबी को वे रबड़ी में डुबाकर बड़े चाव से खा रही हैं. आपको बता दें, शिल्पा शेट्टी अपनी फैमिली संग क्रिसमस मनाने के लिए मसूरी गई हुई हैं. मसूरी में शिल्पा अपने फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. देखें वीडियो.