अपने तीखे बयानों के चलते चर्चा में रहने वाले राउत की छवि एक गंभीर नेता की मानी जाती है. उन्ही संजय राउत की एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रही है. दरअसल शिवसेना के नेता संजय राउत इन दिनों अपने बेटी पूर्वशी की शादी में व्यस्त हैं. ऐसे में उनके घर पर लगातार शादी के कार्यक्रम और रस्में जारी हैं. इस बीच इन कार्यक्रमों का एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें राउत खुशी से झूमते दिख रहे हैं. इसमें खास बात यह है कि राउत के साथ एनसीपी की सांसद सुप्रिया सुले भी डांस करती दिख रही हैं. वीडियो में राउत की पत्नी वर्षा को भी देखा जा सकता है. देखें संजय राउत का वायरल होता ये वीडियो.