लखीमपुर खीरी में जमीन विवाद को लेकर दबंगों ने दुकानदार को दिनदहाड़े लाठी-डंडों से पीटा, जिसका सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पीड़ित के बेटे ने आरोप लगाया कि मारपीट के पीछे सपा नेता का हाथ है और 5 लाख रुपये खर्च करने की धमकी दी गई। पुलिस ने वीडियो के बाद FIR दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना की जांच जारी है।