श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड में खुलासों का दौर अभी जारी है. अब जांच में खुलासा हुआ है कि श्रद्धा की हत्या करने से ठीक एक महीने पहले आफताब उसे लेकर हिमाचल के एक गांव गया था. यहां दोनों ने होटल मालिक को पैसे भी ट्रांसफर किए थे. जिसकी डिटेल सामने आई है.