दिल्ली के श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केस ने पूरे देश को दहला कर रख दिया था. अब अपनी बेटी के लिए इंसाफ की जंग लड़ रहे श्रद्धा के पिता विकास वॉल्कर की रविवार को मुंबई में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. वह अपनी पत्नी और परिवार के साथ मुबंई के वसई इलाके में रहते थे. इसके साथ ही अपनी बेटी का अंतिम संस्कार करने की उनकी ख्वाहिश भी अधूरी रह गई.