पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्याकांड में एक और नया खुलासा हुआ है. 29 मई यानी हत्या वाले दिन जब सिद्धू मूसेवाला अपनी थार से निकल रहे थे, तभी वहां कुछ लड़के पहुंचकर उनके साथ सेल्फी ले रहे थे. इसमें से एक लड़के ने शूटर्स को सिद्धू मूसेवाला की खबर दी थी कि वह बुलेटप्रूफ गाड़ी और बिना सुरक्षाकर्मियों के निकल रहे हैं.