Sidhu Moose Wala Death- सिद्धू को जब हमलावरों ने गोली मारी, तो सबसे पहले मौके पर इलाके में रहने वाला शख्स मेसी पहुंचा था. चश्मदीद ने Aajtak को बताया, सिंगर सिद्धू के साथ गाड़ी में दो और लोग बैठे हुए थे. सिद्धू के शरीर में गोलियां धंसी हुई थीं और मैंने देखा उनकी सांस चल रही थी. मैंने गाड़ी से सिद्धू को बाहर निकाला और दूसरी गाड़ी में बैठाया और अस्पताल रवाना किया.