Sikh Man Vibing in Miami, does Hip-Hop: इंटरनेट पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स डांस कर रहे ग्रुप में शामिल होता है और शानदार डांस दिखाता है. ये वीडियो मियामी का है, जहां सड़क पर डांस कर रहे एक ग्रूप में एक सिख युवक भी शामिल हो जाता है और हिप-हॉप बीट पर डांस करने लगता है. उसका डांस देख वहां खड़े सभी लोग खासे प्रभावित हो जाते हैं.