रैपर हनी सिंह का स्टेज आज तक मिलेनियर इंडिया टूर सक्सेसफुल जा रहा है. इस टूर के साथ उनका धमाकेदार कमबैक हो चुका है. उनका गाना मेनियक भोजपुरी लिरिक्स की वजह से तारीफें पा रहा है, उसकी सिंगर को रैपर ने स्टार बना दिया है. सड़कों पर गाने वाली वो सिंगर कैसे उनसे मिली? हनी सिंह ये राज खोला है.