आजतक से एक्सक्लुसिव बातचीत में रोहित शेट्टी ने बताया कि सिंघम अगेन की रिलीज से पहले भी वो रातभर जागे रहे थे. वो इतने नर्वस थे कि नींद नहीं आ पाई थी. रोहित बोले- इसलिए मैं फिक्र में रहता हूं और न केवल फिल्म से एक रात पहले जागता हूं, बल्कि रिलीज के दिन दोपहर तक जागता रहता हूं.