Viral Post: जब भी कोई गहरी नींद में सो रहा होता है तो उसे कोई ना कोई सपना (ड्रीम) आता ही है. कुछ सपनों को इंसान सुबह उठकर भूल जाता है तो कुछ सुबह तक याद रहते हैं. गहरी नींद में देखे गए कुछ सपने अच्छे होते हैं तो कई बार बुरे भी हो सकते हैं. एक्सपर्ट बताते हैं कि हर सपने का कोई ना कोई मतलब अवश्य होता है. सपने देखना एक सामान्य प्रक्रिया है. कुछ सपनों का अर्थ अच्छा तो कुछ का बुरा हो सकता है. कई लोगों ने एक्सपर्ट को बताया कि उन्हें कई बार पानी में डूबने वाले सपने आते हैं. वह अपने आपको गहरे पानी में डूबता हुआ देखते हैं और जैसे ही उनकी सांस रुकती है, उनकी नींद खुल जाती है