ये तो आपको पता होगा कि आपका स्मार्टफ़ोन आपको 24/7 सुनता है. आपने ये भी एक्सपीरिएंस किया होगा कि कभी कॉल पर या आस पास के लोगों से किसी टॉपिक पर बात कर रहे हैं या शॉपिंग को लेकर डिस्कस कर रहे हैं तो तुरंत आपके फोन में उसी से रिलेटेड ऐड्स दिखने लगते हैं.