कांग्रेस पर स्मृति ईरानी हमला किया. उन्होंने कहा कि सेंगोल(राजदंड) भारत की लोकतांत्रिक आजादी का प्रतीक है जो हमारे स्वर्णिम इतिहास का एक विशिष्ट अंग है उस प्रतीक को गांधी खानदान ने एक म्यूजियम के किसी अंधेरे कोने में नेहरू जी की छड़ी के रूप में वर्षों वर्ष तक रख रहा था.