गुजरात की क्षमा बिंदु ने आखिरकार खुद से किया अपना वादा निभाया और खुद से ही शादी कर ली. शादी के दौरान हल्दी, मेहंदी की रस्में हुईं, क्षमा ने फेरे भी लिए. वडोदरा के गोत्री में स्थित अपने घर में क्षमा ने रीति रिवाज़ो के साथ शादी की. हालांकि, इस शादी में न दूल्हा था और न ही पंडित. आइए दिखाते हैं इस अनोखी शादी की खास वीडियो.