सोमी अली अपने एक्स बॉयफ्रेंड सलमान खान पर हमलावर होने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. सोमी ने बताया कि 1990 में सलमान के '8 वन नाइट स्टैंड्स' से वो इतना परेशान हुई थीं कि बॉलीवुड को हमेशा के लिए बाय-बाय कह दिया था.