सोनम बाजवा पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेसेज में से एक हैं. सोनम को हाल ही में फिल्म Godday Godday Chaa में देखा गया था, जो महिलाओं के साथ हुए भेदभाव पर बनी हैं. अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए सोनम ने बताया कि जब वो छोटी थी, तब उन्होंने भी अपने परिवार में भेदभाव झेला है.