सोनू ने बताया है कि किस तरह एक्टर्स सेट पर लेट आते हैं. टेक्स के बीच में काफी डिले होता है. प्रोड्यूसर्स को अगर 100 लोगों की क्रू में जरूरत है तो वो 150-200 लोग अपॉइंट करते हैं. डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और लीड एक्टर सोनू सूद ने अपनी फिल्म 'फतेह' का बजट अपने हाथ में रखा है.