साउथ के सुपरस्टार थलपति विजय खबरों में हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो चर्चा है कि एक्टर, पत्नी से शादी के 23 साल बाद अलग होने जा रहे हैं. दोनों तलाक ले रहे हैं. इनके दो बच्चे हैं- बेटा जेसन और बेटी दिव्या. हालांकि, दोनों में से अबतक किसी की भी ओर से इसपर कन्फर्मेशन नहीं आया है.