तेलुगू सिनेमा के सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण एक वीडियो को लेकर फैंस के निशाने पर थे. दरअसल बालकृष्ण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वो अंजलि की अपकमिंग फिल्म से जुड़े कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर एक्ट्रेस को धक्का देते नजर आ रहे थे. इस वीडियो के वायरल होने के बाद आम जनता से लेकर कई बड़े सेलेब्स तक ने बालकृष्ण के इस बर्ताव की निंदा की थी. अब इस मामले को लेकर एक्ट्रेस अंजलि की प्रतिक्रिया सामने आई है.