Elon Musk Twitter Deal: महीनों तक चले ड्रामे के बाद एलॉन मस्क ने आखिरकार Twitter को खरीद लिया है. डील फाइनल होने के बाद उन्होंने एक ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में मस्क ने कहा है कि अब पक्षी आजाद हो गया है. यानी अब ट्विटर आजाद हो चुका है. ट्विटर पर कंटेंट मॉडरेशन का मस्क विरोध करते रहे हैं.