स्टार रेसलर विनेश फोगाट के ओलंपिक से बाहर होने को लेकर 8 अगस्त को राज्यसभा में जबरदस्त हंगामा हुआ. दरअसल विपक्ष के नेता खड़गे ने राज्यसभा में इस मुद्दे को उठाने की कोशिश की, लेकिन सभापति ने इसकी अनुमति नहीं दी. जब टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने मुद्दे को लेकर बात करनी चाही तो सभापति जगदीप धनखड़ ने उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि 'पूरा देश विनेश के लिए दुखी है, हम उसे वह सब कुछ देंगे जो पदक विजेता को मिलना चाहिए'. 'हम उसे पूरी सहायता देंगे लेकिन आप सभी से आग्रह है कि इसका राजनीतिकरण मत करो'.