श्रीलंका में बेकाबू होती महंगाई और सामानों की किल्लत से गुस्साए लोगों ने गुरुवार देर रात राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के आवास के बाहर जमकर प्रदर्शन और आगजनी की. लोग राष्ट्रपति के इस्तीफे की मांग करते हुए उनके आवास पर चढ़ने की कोशिश करने लगे. लोग राजपक्षे सरकार से बेहद नाराज हैं. श्रीलंका की सत्ता के शिखर पर दशकों से राजपक्षे परिवार का राज है. राजपक्षे परिवार के चार भाई श्रीलंका की सत्ता पर राज कर रहे हैं जिन पर आरोप लगते हैं कि वो निरंकुश शासक बन बैठे हैं और उन्होंने मिलकर देश की अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया है.