श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में अप्रैल 2019 में कई चर्चों और होटलों में बम धमाके हुए थे. इनमें पौने 3 सौ जानें गई थीं. ये एक इस्लामिक चरमपंथी अटैक था. इसमें मारे गए सभी लोगों को अब संत का दर्जा मिलने जा रहा है. ये फैसला श्रीलंकन कैथोलिक चर्च ने लिया है.