हाल ही में अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' का बुखार लोगों के सर से उतर ही नहीं रहा है. चाहे वो पुष्पा बने अल्लू अर्जुन का डायलाग हो, समांथा का आइटम सांग हो या फिर श्रीवल्ली का हुक स्टेप, पूरे इंटरनेट पर इस समय पुष्पा ही ट्रेंडिंग में है. इसे पुष्पा फीवर कहें तो गलत नहीं होगा. आम आदमी से लेकर, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और फिल्म और स्पोर्ट सेलिब्रिटी, तक के सर पर पुष्पा फीवर चढ़ा है. कई सारे सेलिब्रिटीज के बाद पाकिस्तान के तेज बॉलर हारिस रऊफ ने ये स्टेप किया और इसे सोशल मीडिया पर शेयर भी किया. हारिस के इस वीडियो में अफगानी स्पिनर राशिद खान भी नजर आये. देखें ये वीडियो.