Starlink की जल्द भारत में एंट्री हो सकती है. वैसे तो सरकार से इसे सर्विसेस शुरू करने के लिए परमिशन नहीं मिली है, लेकिन स्टारलिंक ने जियो और एयरटेल के साथ पार्टनरशिप का ऐलान किया है. इसके तहत जियो और एयरटेल के स्टोर से आपको स्टारलिंक के इक्विपमेंट उपलब्ध होंगे. अब सवाल है कि Starlink, जियो और एयरटेल के AirFiber से कैसे अलग है.