ब्रिटेन (Britain) ने हाल ही में यूक्रेन (Ukraine) को मैन पोर्टेबल एयर डिफेंस सिसटम्स (MANPADS) दिए हैं. ये असल में स्टारस्ट्रीक मिसाइल (STARStreak Missiles) हैं, जो एक ही इंसान बड़े आराम से दाग सकता है. इसकी वजह से कम ऊंचाई पर उड़ रहे विमानों को मारकर गिराया जा सकता है. तोप, बख्तरबंद वाहन या हेलिकॉप्टर को पल भर में ध्वस्त किया जा सकता है. यूक्रेन की सेना इसी हथियार की मदद से रूस के हवाई हमले को बाधित कर रही है.