कभी सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने वाला शख्स आज दुनिया में अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हो चुका है.पालो ऑल्टो नेटवर्क्स इंक के CEO निकेश अरोड़ा साल 2024 के पहले अरबपति बने हैं.ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, अरोड़ा की कुल संपत्ति अब 1.5 बिलियन डॉलर है.यूपी के गाजियाबाद के रहने वाले निकेश अरोड़ा ने यूएस की नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी से MBA किया है.निकेश ने एक इंटरव्यू में बताया था कि यूएस में पढ़ाई का खर्च उठाने लिए उनके पास पर्याप्त पैसे नहीं थे ऐसे में उन्होंने बर्गर शॉप सेल्समेन और सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी भी करनी पड़ी.