'स्त्री 2' पहली ऐसी फिल्म बन गई है जिसमें बॉलीवुड का कोई खान (शाहरुख-आमिर-सलमान) सुपरस्टार नहीं है और इसने बॉक्स ऑफिस पर नए क्लब की शुरुआत की है. बॉलीवुड में 100 से लेकर 500 करोड़ क्लब की शुरुआत खान्स ने ही की.