China में 22-23 जनवरी के बीच की रात 7.1 तीव्रता का भूकंप आया. इससे आधी दुनिया कांप गई. अमेरिका तक भूकंप महसूस किया गया. पड़ोसी देश कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, उजबेकिस्तान में भी तगड़े झटके महसूस किए गए. 55 सेकेंड के Video में देखिए कैसे इस भूकंप ने आधी दुनिया को लिया अपनी चपेट में...