अमेरिका में कोलंबिया यूनिवर्सिटी के फिलिस्तीनी छात्र नेता मोहसिन महदवी को नागरिकता के इंटरव्यू के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। महदवी, जो इजरायल विरोधी प्रदर्शनों का मुखर नेता था, पर अमेरिकी एजेंसियों ने उनकी फिलिस्तीन समर्थक एक्टिविज़्म के चलते कार्रवाई की। गिरफ्तारी के वक्त महदवी के हाथों में हथकड़ी लगी हुई थी और उसे अज्ञात वाहन में ले जाया गया। महदवी के वकील ने इसे गैरकानूनी बताया, जबकि कई इजरायल समर्थक समूहों ने महदवी का नाम डिपोर्टेशन लिस्ट में होने का दावा किया था।