मोबाइल पर खेले जाने वाले ऑनलाइन गेम में पैसे हराने के बाद छात्र द्वारा सुसाइट किये जाने का मामला सामने आया है. घटना मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के अनगौर गांव की है. 15 वर्षीय ऋषि बिदुआ कक्षा 10वीं में पढ़ाई करता था. उसने ऑनलाइन पढ़ाई के लिए उसने अपने परिजनों से एंड्राइड मोबाइल खरीदवाया था और पढ़ाई के बहाने रोजाना मोबाइल स्कूल ले जाता था.