एक कंपनी की CEO और AI एक्सपर्ट सूचना सेठ अपने बेटे के साथ तीन दिनों तक गोवा में थी. लेकिन 8 और 9 जनवरी दरम्यानी रात करीब 1 बजे सूचना रिसेप्शन पर पहुंच कर होटल का बिल चुकाती है और चेकआउट करती है. चेकआउट करने के बाद वो एक बड़ा बैग लेकर होटल से बाहर निकलती है और बाहर पहले से खड़ी इनोवा कार में बैठ जाती है.