नानू बनने के बाद 63 साल के सुनील शेट्टी की खुशी का ठिकाना ही नहीं है. वो अपनी नन्ही नातिन संग हर दिन को यादगार बना रहे हैं. सुनील शेट्टी ने अब नानू बनने की खुशी दुनिया के सामने जगजाहिर की है. सुनील शेट्टी ने LinkedIn प्रोफाइल पर बेटी अथिया और दामाद केएल राहुल संग एक खूबसूरत फैमिली फोटो शेयर की है.