एक याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अगले 15 दिनों तक देश में कहीं भी बुलडोजर कार्रवाई नहीं होगी. कोर्ट से आदेश लेने के बाद ही कार्रवाई की जा सकती है. हालांकि, अवैध स्थलों पर कार्रवाई पर रोक नहीं है. अब इस मामले में अगली सुनवाई एक अक्टूबर को होगी.