बीजेपी नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने संविधान की प्रस्तावना से दो शब्द 'धर्मनिरपेक्ष' और 'समाजवादी' को हटाने की मांग की है. अपनी इसी मांग को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. इसी मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुब्रमण्यम स्वामी के अलावा दो और याचिकाएं भी दायर हैं. इसीलिए जस्टिस संजीव खन्ना ने इन याचिकाओं पर सुनवाई के लिए 12 अगस्त के बाद की तारीख पर सुनवाई करने को कहा है.