इटली की संसद ने कुछ दिनों पहले सरोगेसी पर बैन लगा दिया. अब वहां के लोग किसी भी देश में जाकर सरोगेस मदर को हायर नहीं कर सकेंगे, भले ही वहां सरोगेसी वैध हो. यूरोप के ज्यादातर देश सरोगेसी की गलत मानते हुए इसपर सख्ती कर रहे हैं, वहीं यूक्रेन में पूरी इंडस्ट्री है, जो इसपर काम करती है. युद्ध के बीच भी वहां कपल्स सरोगेट्स के लिए आ रहे हैं.