सुशांत अपने बांद्रा वाले अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे. हाल ही में उसी घर के एस्टेट एजेंट रफीक मर्चेंट ने सोशल मीडिया में एक वीडियो शेयर किया, जहां उन्होंने बताया कि वो मकान अब फिर से किराए के लिए अवेलेबल है. उस फ्लैट का किराया पांच लाख है. लेकिन कोई किराएदार उसे लेने को तैयार नहीं है.