स्वामी अवधेशानंद महाराज ने बताया कि उनके लिए भगवान राम के क्या मायने हैं? उन्होंने कहा कि भगवान राम एक परंपरा हैं, जो आज तक चल रही है. राम एक औषधि है. राम है तो प्रकाश है. राम एक भरोसा है, जो हमें बताता है कि कुछ भी असंभव नहीं है.