स्वामी कैलाशनंद गिरी महाराज ने बताया कि उनके लिए भगवान राम के क्या मायने हैं? उन्होंने कहा कि भगवान राम सबके हैं. हर प्राणी में समाए हैं. राम में पूरी सृष्टि समाई है. राम से विमुख कोई नहीं है. जो राम का बैर करेगा, उसका पतन होगा.