स्वामी विवेकानंद का पूरा जीवन युवाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत है. उन्होंने ना सिर्फ अपने भाषणों से बल्कि अपने पूरे जीवन काल में जैसे उद्धरण प्रस्तुत किए वो दुनिया को सिखाने वाले हैं. इसके साथ ही उनके काम और विचार युवाओं को प्रेरित करते रहे हैं. युवाओं की विचारधारा और जीवन को सही दिशा देने के उद्देश्य से साल 1985 में भारत सरकार ने स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की थी.